दर्दनाक हादसा: पिता-पुत्र और पुत्रवधु ट्रक ने रौंदा, बारात में शामिल होकर लौट रहे थे सभी

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 04:38 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर बाइक सवार तीन लोगों को भूसे से भरे ट्रक ने रौंद दिया। इस भीषण हादसे में पिता-पुत्र और पुत्रवधु तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था की तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पुलिस को दी गई और सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। 

बारात से लौटते समय हुआ हादसा 
यह हादसा बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के धावनी हसनपुर गांव के पास हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। बताया जा रहा है कि तीनों किसी रिश्तेदार के यहां बारात में शामिल होने के लिए गए थे और लौटते समय इस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना भीषण था कि तीनों में से कोई नहीं बचा सका। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। 

हादसे में हुई इन लोगों की मौत 
इस हादसे में केमरी थाना क्षेत्र के् सुनारखेड़ा गांव निवासी मियां जान (68) अपने बेटे मोहम्मद आमीन (37),  उनकी बहू शकीना बी (35) की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों की मौत के बाद घर में मातम छा गया। तीनों को ट्रक ने रौंद दिया और फिर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static