जमीन के टुकड़े के लिए रिश्तों का कत्ल, बेटे ने की पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 03:20 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे का कारण जमीन का टुकड़ा बताया जा रहा है।

जानकारी मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक संजीब बाजपेई ने बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के धियरपुरा गांव में शरीफ (80) गुरुवार सुबह अपने खेत में बने ट्यूबवेल परिसर में बैठा था। इसी दौरान उनके बेटे बशीर ने उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

बाजपेई ने बताया कि लगभग 6 महीने पहले शरीफ के एक बेटे की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने अपनी एक बीघा जमीन अपने छोटे बेटे की पत्नी के नाम कर दी थी। इसे लेकर बशीर अपने पिता से काफी नाराज था और इसी वजह से उसने पिता की हत्या की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static