योगीराज में अपराधियों को सता रहा एनकाउंटर का डर, कोतवाली पहुंचे 6 और गैंगस्टर्स, कहा- कभी नहीं करेंगे क्राइम

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 04:58 PM (IST)

शामलीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अपराध व अपराधियों को लेकर सख्त हैं। लिहाजा माफियाओं को लेकर वह धड़ाधड़ एक्शन में हैं। इसी का परिणाम है कि यूपी में अब अपराधियों का बूरा हाल है और उन्हें एनकाउंटर का डर भी सताने लगा है। इसी क्रम में शामली में कुछ दिनों पहले ही तीन गैंगेस्टरों के सरेंडर के बाद अब 6 और गैंगेस्टर्स ने एनकाउंटर की कार्रवाई से बचने के लिए सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

बता दें कि बुधवार को एनकाउंटर की डर से गैंगस्टर एक्ट मामले में छह आरोपी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने हाथ उठाते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा के सामने आत्मसमर्पण कर भविष्य में कभी अपराध न करने की शपथ भी खाई। अभियुक्तों के नाम नौशाद, हाशिम, फुरकान, इनाम, तासीम उर्फ राजा व फरमान निवासीगण गांव रामडा बताए गए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पर बलवा, हत्या का प्रयास एवं चोरी आदि के पूर्व में अभियोग रजिस्टर्ड हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static