यूपी में बेखौफ दबंगः रंगदारी देने से इन्कार करने पर सैलून मालिक को मारी गोली

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 05:05 PM (IST)

बरेली कैंटः यूपी में बेखौफ दबंगों ने एक बार फिर एक युवक को निशाना बनाया है। पांच हजार रुपये महीने की रंगदारी देने से इन्कार करने पर 3 दबंगों ने सैलून संचालक पर तमंचे से गोली मार दी। फॉयर करके जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेज कर मेड़िकल परीक्षण कराया है। साथ ही एक अज्ञात और दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

PunjabKesari

क्या है पूरा मामला?
थाना क्षेत्र के गांव चनेहटा निवासी अनवर ने बताया कि वह गांव में सैलून चलाता है। मंगलवार की रात करीब 1:00 बजे वह अपने घर पर सो रहा था। अचानक पीछे का दरवाजा खटकने की आहट हुई। जब दरवाजा खोला तो हाथ में तमंचा लिए आकाश और उसका साथी रितिक यादव उर्फ सैंकी निवासी चेतगौटिया, चनेहटा थाना कैंट दरवाजे पर खड़ा था। आकाश ने अनवर के पेट पर तमंचा रखकर कहा कि उसे 5 हजार रुपया महीना चाहिए। नहीं तो वह उसका सैलून नहीं चलने देगा। मना करने पर आकाश ने गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गोली अनवर के पैरों के बीच में लगी। उसके पैरों में छर्रे लग गए। गोली चलने की आवाज पर घर और मोहल्ले के लोग जाग गए। शोरगुल होने पर दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। अनवर ने आरोपियों का पीछा किया और देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति उसके दरवाजे पर बाइक लेकर खड़ा था, जिसके साथ दोनों भाग गए। इस घटना को अनवर के परिजनों व कई मोहल्ले वालों ने देखा।

PunjabKesari

पुलिस ने तीनों आरोपियों की शुरू की तलाशः पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेज कर मेडिकल परीक्षण कराया। और बुधवार को आरोपी आकाश, रितिक उर्फ सैंकी व एक अज्ञात समेत तीन लोगों के खिलाफ व संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static