बेखौफ अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली, जब तक नहीं निकला दब तब तक बरसाई गोलियां
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 05:55 PM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर पत्रकार की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कम मच गया। आनन फानन में लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
बदमाशों ने पत्रकार पर चलाई अंधाधुंध गोलियां
मिली जानकारी के मुताबिक घटना लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर की है। जहां पर हिन्दी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई अपनी बाइक से जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने उनकी बाइक में पहले टक्कर मारी जिससे वह गिर गए। इस बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। जब तक आस- पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपी मौके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए । घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
फोन आने के बाद घर से निकला था पत्रकार
परिजनों के मुताबिक फोन आने के बाद घर से निकले थे। उसके कुछ ही देर बाद हत्या की खबर घर पर पहुंची। राघवेंद्र वारदात इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई महोली कस्बे के रहने वाले थे। वे एक राष्ट्रीय अखबार में महोली तहसील के पत्रकार थे। हत्या की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
हमलावारों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों ने बताया गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि अपराधियों ने पत्रकार की हत्या क्योंकि इस बात का अभी तक कोई जानकारी नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।