UP में बेखौफ बदमाश: फतेहपुर में अपहरण के बाद छात्र की हत्या, कुएं से शव बरामद

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 04:16 PM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के मलवां क्षेत्र से बदमाशों ने सातवीं कक्षा के छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी, जिसका शव आज कुएं से बरामद किया गया। dपुलिश अधीक्षक सतपाल अतिंल के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी सुनील बाबू उफर् लाला का 13 वर्षीय पुत्र शिवाकान्त कल शाम घर से कुछ दूर खेल रहा था और उसी दौरान गायब हो गया था। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला और बाद में सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। अपहरणकर्ताओं ने सुनील के मोबाइल फोन पर बच्चे की रिहाई के लिए 20 लाख रुपये देने की मांग करते हुए पैसा नहीं दिया तो बच्चे की हत्या कर दी जायेगी।       

उन्होंने बताया कि मलवां क्षेत्र के सिंघाव गांव के निकट कुएं से शिवाकांत का बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने कई टीमे लगायी गयी है। उन्होंने दावा किया पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

Recommended News

static