Crime News UP: बेखौफ बदमाशों ने सिपाही के सिर में मारी गोली, हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 01:24 PM (IST)

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बीती रात हाईवे पर तैनात सिपाही की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जब सिपाही की हत्या की जानकारी पुलिस विभाग को हुई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

PunjabKesari

एसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि सिपाही भेद जीत ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान दो लड़कों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोली चला दी। गोली सिपाही के सिर में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कानपुर झांसी हाईवे घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की 4 टीम गठित की गई। हाईवे पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

PunjabKesari

हत्यारों की तलाश जारी
एसपी ने बताया कि मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गोविंदम होटल का है यहां पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों पर टॉर्च मार कर रुकने का इशारा किया। आरोपी बदमाश मौके पर भागने लगे। सिपाही ने बदमाशों को पकड़ने के लिए बाइक से उनका पीछा किया इस पर बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सिपाही भेदजीत सिंह सेना से रिटायर्ड जवान थे। 2019 में यूपी पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी। सिपाही मूल रुप से मथुरा के रहने वाले थे। सिपाही का परिवार चंडीगढ़ रहता है। फिलहाल शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static