कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए महिला डॉक्टर ने किया डांस, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 12:29 PM (IST)

गोंडा: कोरोना से निपटने के लिए सरकार अनेक कदम उठा रही है। परंतु कोरोना का संक्रमण देश में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस संकट की घड़ी में डॉक्टर, पुलिस जनता की सेवा के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं । डॉक्टरों के मनोबल को बढ़ाने के लिए देश की जनता ने ताली,थाली बजाया था। पीएम के आदेश पर डॉक्टरों,पुलिसकमीयों के ऊपर फूल बरसाए गये थे। इसी क्रम में गोंडा की एक महिला डॉक्टर ने अपने साथियों एवं कोरोना संक्रमित मरीजों के हौसले बढ़ाने के लिए डांस का एक वीडियो वायरल किया है।
बता दें कि गोंडा की प्रख्यात महिला डॉक्टर अनीता मिश्रा ने बॉलीवुड के एक लोकप्रिय गीत *जिंदगी एक सफर है सुहाना यहां कल क्या हो किसने जाना* पर डांस कर अपने स्टाफ का हौसला बढ़ा रही हैं और कोरोना से लडऩे की प्रेरणा दे रहीं हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो अपलोड करने का मतलब है कि लोगों का मनोबल बढ़े। वहीं मेडिकल स्टाफ ने डॉक्टर के इस कार्य की सराहना की है। साथ ही कोरोना गो के नारे भी लगा रहे है।