होटल में लड़की की गला रेतकर मंगेतर फरार, हत्या के बाद खुद की आत्महत्या
punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 07:51 PM (IST)
बरेली: पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित प्रीत होटल के कमरे में मंगलवार को युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गला काटकर उसकी हत्या की गई थी। जिसको छानबीन करने के बाद पता चला कि हत्या करने वाला उसका मंगेतर था। लड़की हत्या करने के बाद वह भी ट्रेन के आगे कुदकर आत्महत्या कर लिया।
बताया जा रहा है कि अभी तक युवती के नाम पते की पूरी तरह जानकारी नहीं हो सकी है। होटल में उसके नाम का जो आधार कार्ड लगाया गया, उसमें भी नाम और पता स्पष्ट नहीं हो रहा था। केवल जबलपुर समझ में आ रहा था। वहीं युवक के आधार कार्ड पर मोहम्मद आलम मोहम्मद हसन कुरैशी लिखा हुआ था।
सुबह जब कमरे से बदबू आई तो कर्मचारियों ने देखा
सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने होटल स्टाफ से पूछताछ की। होटल संचालक ने बताया कि यह युवती 18 अगस्त की रात एक युवक के साथ आई थी। मंगलवार सुबह जब कमरे से बदबू आई तो कर्मचारियों ने जाकर देखा। युवती का गला कटा हुआ है। फिलहाल हत्या की क्या वजह रही, इन बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
लड़की को बेहोश कर हत्या की गई है
वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस यह भी कह रही है कि सोते समय या लड़की को बेहोश कर हत्या की गई है। फोरेंसिक टीम भी मान रही है कि बिना बेहोश किए या सोए गला आसानी से नहीं रेता जा सकता। कातिल का मकसद हत्या करना ही था। वह चाकू लेकर पूरी प्लानिंग से होटल पहुंचा था। सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम और इंस्पेक्टर कोतवाली भी मौके पर पहुंचे। यह होटल रोडवेज बस अड्डे के पास है।