Kanpur: लेनदेन को लेकर चौकी में सिपाहियों के बीच चले लात-घूंसे, चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर किया दोनों को अलग

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 04:59 PM (IST)

कानपुर: यूपी की काबिल पुलिस की लीला अपरंपार है। एसा ही एक मामला फिर देखने को मिला है जिसकी खूब चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल महाराजपुर की पुरवामीर चौकी के दो सिपाहियों के बीच गुरुवार रात करीब दस बजे लेनदेन के विवाद में मारपीट हो गई। गाली गलौज के बाद दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले। इस दौरान दोनों को मारपीट करते देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अलग कराकर थाने भेजा।

Fight between two inspector for chair at police station

रुपयों को लेकर हुई मारपीट
पुरवामीर चौकी के सिपाही राजप्रताप व योगेंद्र के बीच गुरुवार शाम रुपयों को लेकर मारपीट हो गई। चौकी के बाहर सिपाहियों को मारपीट करते देख लोगों ने चौकी इंचार्ज अमित शर्मा को सूचना दी। चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अलग कराकर थाने भेजने के साथ ही उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।

Fight between two inspector for chair at police station

महाराजपुर थाना प्रभारी ने दी सफाई
महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि पुरवामीर चौकी के सिपाही राजप्रताप के पास मेस का प्रभार है साथी सिपाही देवेंद्र से भोजन के कुछ रुपये लेने थे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ है, मारपीट नहीं हुई है। लगाए गए आरोप निराधार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static