शुभम का शर्ट पहनी पत्नी...फिर लिपट गई, CM योगी से बोली- मुझे बदला चाहिए

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 03:57 PM (IST)

कानपुर: पहलगाम में आतंकियों के आत्मघाती हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहां मौजूद हर व्यक्ति के आंखों में गुस्सा और आंसू थे। शुभम का परिवार बिखरा हुआ था। शव के बगल में पिता खड़े रो रहे थे। जैसे ही घर से शव यात्रा निकाली गई पत्नी ऐशन्या चीख पड़ीं। पत्नी ने दो दिन से अपने पति की शर्ट पहन रखी थी। उन्होंने वह शर्ट उतारी, उसे सीने से लगाया, फिर फूट-फूटकर रोने लगीं।

वहीं, इससे दुख साझा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घरवालों से बात किया था तो पत्नी ने कहा था कि आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी। योगी जी, हमें कड़ा बदला चाहिए। आप इसका बदला लो। यह कहते हुए वह रोने लगीं। योगी ने परिजनों को ढाढस बंधाया और विश्वास दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टालरेंस की नीति पर कायम है और पहलगाम में वीभत्स, कायराना कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकवादियों, उनके आकाओं और साजिशकर्ताओं को उनके अंजाम तक जल्द पहुंचायेगी।

योगी ने बाद में एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता में कहा कि पहलगाम की घटना दर्शाती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। बहन बेटियों के सामने उनका सुहाग उजाड़ने वाले आतंकवादियों को जल्द ही उनके इस कृत्य की सजा मिलेगी। देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है। केंद्र सरकार ने कल ही महत्वपूर्ण फैसले लिये है। आतंकवाद और उग्रवाद पर भाजपा सरकार जीरो टालरेंस नीति पर कायम है। इस कायराना कृत्य को अंजाम देने वाले आतंंकवादियों को जल्द ही उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static