बॉयफ्रेंड के लिए मारपीट : बीच सड़क छात्राओं में चले लात घूसे, वायरल वीडियो देख लोगों ने पकड़ा अपना माथा

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 12:47 PM (IST)

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है ये लड़कियां 10वीं कक्षा की छात्राएं हैं।  ये लड़ाई एक लड़के को लेकर है, जिन्हें दो लड़कियां पसंद करती हैं। 

शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो 
पूरा मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के सराय कस्बे का है। यहां एक स्कूल से घर वापस लौट रहीं छात्राएं बॉयफ्रेंड को लेकर व्यस्त रोड के बीच में आपस में भिड़ गईं। वायरल वीडियो में देख जा सकता है कि लड़कियां बीच सड़क पर मारपीट कर रही हैं। जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि छात्राओं के बीच चले लात घुसे का पास खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

छात्राओं में जमकर चले लात घूसे
बताया जा रहा है कि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र एक कॉलेज में दोनों छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं। उसी कॉलेज में क्षेत्र का एक युवक भी पढ़ता है। दसवीं में पढ़ने वाली दो छात्राएं एक ही युवक से प्रेम करती थीं। इस बात का दोनों छात्राओं को पता चल गया, जिसके बाद कॉलेज से निकलते ही दोनों छात्राओं में कहा सुनी हुई और कहा सुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। वायरल वीडियो में दोनों छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में दिखाई दे रही हैं और वे एक-दूसरे को घसीटते हुए मार रही हैं। अन्य छात्राएं और राहगीर उन्हें अलग करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। लेकिन लड़ाई रोकने असमर्थ साबित हो रहे हैं। 


सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों छात्राएं एक-दूसरे को लात-घूसे मारने के अलावा चुटिया पकड़कर घसीट रही हैं। वीडियो के वायरल होते ही पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे नासमझी का परिणाम मानते हुए इसे हल्के में ले रहे हैं, जबकि कुछ लोग छात्राओं के बीच इस तरह की हिंसा को गंभीरता से लेते हुए इसे अनुशासनहीनता और गलत व्यवहार मानते हैं। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना का वीडियो देखा जा रहा है और पूरी घटना की जांच की जाएगी। इस मामले में संबंधित स्कूल और छात्राओं के परिवारों से भी जानकारी ली जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static