Film Adipurush: पशुपतिनाथ अखाड़ा ने आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की उठाई मांग, कहा- ये मुस्लिमों की साजिश
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 10:13 PM (IST)

Film Adipurush: गाजियाबाद महामंडलेश्वर मार्कंडेय पशुपति पशुपतिनाथ अखाड़ा (नेपाल) ने कहा कि आदिपुरुष फ़िल्म के पात्रों द्वारा आपत्तिजनक स्तरहीन संवादों के माध्यम से करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया हैं। उन्होंने गाजियाबाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर योगी सरकार से इस फ़िल्म को उत्तर प्रदेश में बैन करने की मांग की है। साथ ही इसे मुस्लिमों की साजिश करार दिया।
महामंडलेश्वर मार्कंडेय पशुपति पशुपतिनाथ अखाड़ा (नेपाल) ने बताया क्योंकि आदिपुरुष फ़िल्म में संवाद लिखने वाले लोग काफी आलोचना होने के बावजूद अभी भी बेशर्मी से ऐसी सड़कछाप भाषा को आधुनिक भाषा बताकर उसका बचाव कर रहे हैं। नई युवापीढ़ी के लिए ऐसा सिनेमा उन्हें मूल रामकथा पर भ्रमित करने वाली फिल्म हैं।
उन्होंने सेंसर बोर्ड की भी भूमिका पर सवालिया निशान लगाया और कहा जिस प्रकार से सनातन धर्म के हिंदू देवी देवताओं पर गलत तरीके से ऐसी फिल्मों को हरी झंडी दे देते हैं। उन्होंने भारत सरकार से भी अपील की है कि सेंसर बोर्ड पर भी नकेल कसी जाए। क्योंकि कब तक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सिर्फ सनातन हिन्दू धर्म को टारगेट किया जाता रहेगा।