फिल्म हमारी संस्कृति और परंपरा को पुनर्जीवित करने का हथियार- हिंदी सिनेमा परिसंवाद में बोले फिल्म अभिनेता
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 07:10 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_07_394366219bd72788f-ebf2-45d1-b2f4.jpg)
यूपी डेक्स: हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में 'हिंदी ज्ञान परंपरा और हिंदी सिनेमा' पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में चर्चित फिल्म अभिनेता रवि साह ने भारतीय ज्ञान परंपरा और हिंदी सिनेमा के विविध आयामों पर बात करते हुए कहा कि आज हम अपनी परंपरा और संस्कृति की ओर लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म हमारी संस्कृति और परंपरा को पुनर्जीवित करने में हथियार का काम कर सकती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. चंदन कुमार ने कहा कि हज़ारों वर्ष की यात्रा में भारत ने अपनी ज्ञान परंपरा के बल पर स्वयं को एक सभ्यता के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि समाज की सज्जन शक्ति को ज्ञान समन्वित कर अग्रेषित करना और उत्कर्ष की ओर जाते हुए एक दिव्य और भव्य राष्ट्र का निर्माण करना भारतीय ज्ञान परंपरा का अभीष्ट रहा है।
उन्होंने बताया कि भारतीय सिनेमा को दुनिया के नब्बे देशों में अपना बाजार मिला हुआ है और यह बाजार मुख्यतः हिंदी का बाजार है। कार्यक्रम के प्रारंभ में हंसराज कॉलेज की प्रचार्या प्रो. रमा ने आगंतुक अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. विजय कुमार मिश्र ने किया।