किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आर्थिक तंगी बताई जा रही सुसाइड की वजह

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 12:33 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मुस्करा कस्बे में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान ने बीती रात कमरे के अंदर लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बीते दिनों भारी बारिश से खराब हुई तिल की फसल से मानसिक रु से परेशान रहता था ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में गम का माहौल व्याप्त है।

बता दें कि पूरा मामला थाना व कस्बा मुस्करा के विष्नाई पटी छः थोक मोहल्ले का है। जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बीते दिनों हुई तेज बारिश से मृतक की आठ बीघे में बोई तिल की फसल खराब हो गई है व उसने एसबीआई से 40 हजार रू का ग्रीन कार्ड के माध्यम से कर्जा भी लिए हुए था। फसल खराब होने के कारण वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रु से परेशान भी रहता था। बीती रात उसने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे आनन फानन में सीएचसी मुस्करा में भर्ती किया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे दो बच्चों और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया।मृतक के परिजनों ने शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static