UP में भूमाफियाओं की खैर नहीं! बस्ती में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले 26 लोगों के विरुद्ध FIR

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 07:44 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के सदर तहसील तथा रूधौली तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले 26 व्यक्तियों को चिन्हित करके उनके विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया गया है। बस्ती की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर जिले में सरकारी, ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले 26 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर भूमि खाली कराने की कार्यवाही की जा रही है।

उप जिलाधिकारी सदर द्वारा हरदिया बुजुर्ग में स्थित 0.404 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 23 लोगों के विरूद्ध थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गयी है। इसी प्रकार रूधौली तहसील में 3 भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध रूधौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार भूमि पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण करने वाले 23 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा गढ़ी पर कब्जा करके सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने पर इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। भूमि खाली कराने के लिए भी कार्यवाही की जा रही है।        

इस सम्बंध मे उप जिलाधिकारी, रूधौली गुलाब चन्द्र ने बताया कि शेषमुनि पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम हर्रैया मिश्र में ही 0.019 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा किया था। इनके विरूद्ध 19 मई को रूधौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। उन्होने बताया कि सुहेल पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम खम्भा में 0.002 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा किया है। इनके विरूद्ध भी रूधौली थाने में 19 मई को मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके पूर्व सुभाष चन्द्र पुत्र सुखई निवासी ग्राम मूड़ाडीहा खुर्द ने गॉव में 0.060 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा किया था। इनके विरूद्ध 17 मार्च को रूधौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static