Crime News: दर्शन करने आई युवती से दुष्कर्म, जिला पंचायत सदस्य सहित दो लोगों पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 06:41 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र में मां शीतला के दर्शन करने आई युवती से कथित दुष्कर्म करने के आरोप में जिला पंचायत सदस्य सहित दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने रविवार को बताया कि जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 30 वर्षीय युवती ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वह गत तीन अगस्त को कड़ाधाम में गंगा स्नान और दर्शन करने गई थी। सिंह ने बताया कि वह लौटने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी कार सवार दो लोग आए और उसे मंझनपुर तक छोड़ने की बात कहकर अपनी कार में बिठा लिया ।

उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि कार सवार लोग उसे एक सुनसान इलाके में ले गये और पिस्टल से आतंकित करके उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वे पीड़िता को कमासिन गांव के पास कार से उतारकर चले गए। सिंह ने बताया कि पीड़िता ने इस संबंध में शनिवार 12 अगस्त को पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कड़ाधाम थाने में पीड़िता की तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य शेरू और उसके साथी जुबेर के खिलाफ बलात्कार और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- SC/OBC के आरक्षण पर BJP ने चलाई तलवार, इसीलिए मैंने छोड़ा था पार्टी

मैनपुरी: 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व  मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर मैनपुरी जिले के ज्योति खुड़िया पहुंचे। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि  योगी सरकार ने SC/OBC के आरक्षण पर तलवार चलाई। मैं जब भाजपा में था तो इसका विरोध किया। जब पार्टी ने SC/OBC के आरक्षण पर बात नहीं मानी तो मैने पार्टी छोड़ दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static