चिप्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 05:28 PM (IST)

उन्नावः उन्नाव के अकरमपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में एक चिप्स बनाने की फैक्ट्री में लगी आग  आग लग गई। बताया जा रहा है कि चिप्स बनाते समय खौलते हुए तेल से अचानक आग लग गई। तेजी से भड़की आग को देखकर पूरी फैक्ट्री में भगदड़ मच गई और सभी फैक्ट्री कर्मचारियों को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आनन फानन लोगों ने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां घटनास्थल तक पहुंची आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग का विकराल रूप देख आसपास के क्षेत्रीय लोग भी डर गए।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो फैक्ट्री का बायलर फटने से बड़ा हादसा हो सकता है। वही दमकल की टीम आग बुझाने में घंटों मशक्कत करती रही। घंटों मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static