लखनऊ में चलती कार पर फायरिंग, बदमाश ने बनाई REEL, लिखा… ‘अभी तो ट्रेलर था, फिल्म बाकी है’

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 03:10 PM (IST)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक बदमाश ने चलती कार पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई। आरोपी ने कार सवार युवक को निशाना बनाकर दो राउंड गोलियां चलाईं, हालांकि युवक बाल-बाल बच गया। गोलियां उसकी कार के दरवाजे और शीशे में लगीं। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान रितिक पोखाल उर्फ भोला के रूप में हुई है। फायरिंग के बाद आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की, जिसमें उसने लिखा, “अभी तो ट्रेलर था, फिल्म बाकी है।” इस पोस्ट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पीड़ित का आरोप- रितिक चलाता है गैंग, करता है अवैध वसूली
पीड़ित युवक ने बताया कि रितिक पहले भी उसे धमकी दे चुका है। दीपावली के दिन आरोपी ने उसके घर के बाहर तोड़फोड़ और धमकी दी थी। उसने यह भी आरोप लगाया कि रितिक लखनऊ में एक गैंग चलाता है और इलाके में रंगदारी वसूली करता है। उसका खौफ इतना है कि लोग शिकायत दर्ज कराने से भी कतराते हैं।

पुलिस की कार्रवाई– आरोपी की तलाश में दबिशें जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि रितिक के खिलाफ पहले से ही रंगदारी, धमकी, तोड़फोड़ और मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने फायरिंग की जगह से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं और आरोपी की तलाश में कई ठिकानों पर दबिशें दी जा रही हैं। एडीसीपी दक्षिण लखनऊ ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है और अपराधी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि “कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।”

इलाके में दहशत, लोग बोले – बड़ी वारदात टल गई
फायरिंग की इस घटना के बाद शहीद पथ इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर न पहुंचती, तो कोई बड़ी वारदात हो सकती थी। फिलहाल, पुलिस आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी कर रही है और डिजिटल साक्ष्य जुटा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static