प्रेम कहानी की दर्दनाक अंत: पहले प्रेमिका के पिता को मारी गोली, फिर खुद को किया खत्म... उसकी पोस्ट हो रही वायरल
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 08:04 PM (IST)
Crime news: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से एक प्रेम कहानी की दर्दनाक अंत हो गया। दरअसल, कॉन्स्टेबल प्रेमी ने किसी बात से नाराज होकर प्रेमिका के घर पहुंच गया और उसने प्रेमिका शिवानी और उसके पिता जाकिर पर देशी रिवॉल्वर से गोली चला दी। प्रेमिका का भाई भी विवाद में मामूली घायल हुआ है। इधर, रात में गोलीबारी करने के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल ने घटनास्थल से करीब चार किमी दूर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर जान दे दी।
मामाला जिले के बेरछा थाने क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, देवास जिले में पदस्थ पुलिसकर्मी सुभाष खराड़े का बेरछा निवासी युवती से प्रेम प्रसंग था। रविवार-सोमवार की रात वह बेरछा आया और फोल्डिंग सीढ़ी से घर की पहली मंजिल पर पहुंचा। यहां युवती के परिजनों से उसका विवाद हुआ। तैश में आकर सुभाष ने प्रेमिका, उसके पिता और भाई पर गोली चला दी। गोलीबारी में घायल प्रेमिका के पिता की मौत हो गई। वहीं युवती की हालत भी गंभीर है। इस घटना को अंजाम देने के बाद सुभाष वहां से तुंरत फरार हो गया।
प्रेमिका के साथ अपलोड किया था फोटो
आपको बता दें कि घटना स्थल से दूर होने के थोड़ी देर बाद उसने सोशल मीडिया पर युवती के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड की। इसमें उसने लिखा- प्यार में धोखा, इसलिए ठोका। उस को तो ऐसा दर्द दिया है जो जिंदगी भर याद रखेगी। उसकी यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है। वहीं इस मामले में आरोपी प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। इसी बीच सोमवार सुबह पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास एक शव पड़े होने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव आरोपी कॉन्स्टेबल का निकला।