UP: 33 विभागों के 5000 कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए तारीख और समय

punjabkesari.in Monday, Mar 29, 2021 - 01:19 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 33 विभागों के 5000 कर्मियों को कोविड-19 का टीका 1 से 3 अप्रैल के बीच लगाया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए 33 विभागों के पांच हजार कर्मियों को 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, मेडिकल कालेज समेत नजदीकी सीएचसी-पीएचसी पर कोविड टीका लगाया जाएगा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कर्मी बूथ पर आकर टीका लगवा सकेंगे।

टीका लगने वाले कर्मियों को सन्देशा भेजा गया है। इनमें बेसिक शिक्षा में 1934,माध्यमिक शिक्षा में 690, पंचायतीराज में 670, सिंचाई में 265, लोक निर्माण में 218, शहरी विकास में 173,ग्राम्य विकास में 162, उद्यान व कृषि में 100-100, आयुर्वेद व यूनानी व चकबंदी में 84-84, पशु चिकित्सा में 76, गन्ना व चीनी उद्योग में 68, वन में 61, उच्च शिक्षा में 54, ग्रामीण अभियंत्रण 45,लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल में 35, बाल विकास में 33, बैंक में 28, खाद्य एवं रसद 27, कृषि विपणन तथा नगर विकास में 24-24, आबकारी 23, कोषाधिकारी 19, वाणिज्यकर 17, जल निगम व स्टांप एवं पंजीयन व समाज कल्याण 15-15, वित्त में 12, ऊर्जा, प्राविधिक शिक्षा, अर्थ एवं संख्या में 11-11 जबकि परिवहन यातायात में 10 कर्मियों-अधिकारियों को टीका लगाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static