बलरामपुर में बाढ़ का कहरः 3 लोगों की हुई मौत 4 लापता, बचाव कार्य में लगा प्रशासन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 11:28 AM (IST)

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश में कई दिनों से हो रही बारिश के कारण बलरामपुर में आई भीषण बाढ़ लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इस बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है और चार लोग लापता हो चुके है। दरअसल, राज्य में लगातार हो रहीं भारी बारिश से राप्ती नदी और पहाड़ी नाले अपने खतरे के निशान से पार हो चुके है। जिस कारण जिलें में कई इलाके जलमग्न हो चुके है। जिले के कई इलाकों में बाढ़ आने से लोगों जान और माल का काफी नुकसान हुआ है, तीन लोगों की मौत हो चुकी है और चार लापता हो चुके है। प्रशासन द्वारा लापता लोगों की तलाश की जा रही है और बचाव कार्य किए जा रहे है।

PunjabKesari

बता दें कि यूपी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1.45 मीटर ऊपर तक पहुंच गया है। जिससे जिले में अचानक चारों तरफ जल प्रलय हो गया और बाढ़ आ गई। जिसने इलाके में तबाही मचा दी। वहीं, शनिवार को ललिया थाना क्षेत्र के शेखनपुर कैली गांव में बाढ़ के पानी में नहा रहे तीन बच्चे तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों की मदद से एक बच्चे को तो बचा लिया गया, लेकिन दो बच्चों को नहीं बचाया जा सका। काफी खोजबीन के बाद लापता हुए आलम और जीशान का शव रविवार को देर शाम बरामद हुआ। सोमवार को गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाओं में बाढ़ के पानी में बह जाने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग अभी भी लापता हैं। वहीं, गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के नंद नगर ठठिया गांव में घर के बाहर ही तेज बहाव में आ जाने से दो बालक इजहार और आमिर बाढ़ के पानी में डूब गए। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण, दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन उनकी अभी तक तलाश नहीं हो पाई है।

बाढ़ के पानी में डूब कर हुई महिला की मौत
जिले के ही एक गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के मदरहवा गांव की एक 45 वर्षीय महिला सुमिरता देवी बाढ़ के पानी में डूब गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी से महिला का शव को बाहर निकाला। वहीं, एक और घटनाक्रम में पकड़ी पटोहा गांव में खेत में तलभट साफ करने गया युवक कोयलाहे गहरे पानी में डूब गया और बाढ़ के तेज बहाव में बह गया है। प्रशासन द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।

PunjabKesari

बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
जिले के एसपी राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि, प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि ललिया थाना क्षेत्र के शेखनपुर कैली गांव के दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं और मदरहवा गांव मे बाढ़ के पानी में बही सुमिरता देवी का शव भी बरामद हो गया है। एसपी ने यह भी बताया कि, जिन लोगों के लापता होने की सूचना है, उनकी तलाश की जा रही है। जिले में आई अब तक की भीषण बाढ़ में ग्रामीण इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में तबाही का जो मंजर है वह बहुत ही भयानक है, और बाढ़ से पीड़ित लोग इस मुसीबत से निपटने का प्रयास कर रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static