मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं… जिंदगी में पहली बार मैंने BJP को वोट दिया- AIIA के प्रमुख मौलाना रशीदी का चौंकाने वाला बयान
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 01:00 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_54_4952593633.jpg)
लखनऊ: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग समाप्त होने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि बीजेपी मुस्लिम समाज का कभी भी कोई नुकसान नहीं करती है। उन्होंने कहा मैने पहली बार भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है। उन्होंने कहा इसके पीछे बहुत सारे कारण हैं अब तक अब तक मुसलमानों पर यह आरोप लगता रहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए मुसलमान वोट करते हैं। लेकिन मैंने यह वोट इसलिए किया आज दिल्ली के अंदर बीजेपी जीते।
इंडिया इमाम एसोसिएशन के साजिद रशीदी के बीजेपी को वोट देने के दावे के बाद अमित मालवीय ने पोस्ट में लिखा, ‘ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के साजिद रशीदी कहते हैं कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया था। यह कोई अकेला मामला नहीं है, और तथाकथित ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टियों को चिंता होनी चाहिए अगर मुसलमान भी बड़े पैमाने पर भाजपा का समर्थन करने लगें हैं तो इसका मतलब लोगों को देश हित में फैसला लेने वाली पार्टी को लोग चुन रहे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग बुधवार को समाप्त हो गई। अब वोटों की काउंटिंग आठ फरवरी को होने वाली है। बहुत सारे एग्जिट पोल्स ने बीजेपी को इस चुनाव सरकार बनाने की संभावना जताई हैं। सत्ता परिवर्तन की संभावना की बात कही है। हालांकि चुनाव आयोग 8 फरवरी को नतीजे घोषित करेगा। फिलहाल दोनों पार्टियां जीत का दावा कर रही है।