बहराइच में तेंदुआ की मौत मामले में ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज कराएगा वन विभाग

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 03:44 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के नबीनगर गांव में एक मादा तेंदुआ की मौत के मामले में ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय किया है। 

अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) मनीष सिंह ने रविवार को बताया, ''शुक्रवार को ग्रामीणों के हमले में एक मादा तेंदुए की मौत हो गयी और विभाग आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराएगा।'' उन्‍होंने दावा किया कि कथित तौर पर ग्रामीणों द्वारा किये गये हमले में मादा तेंदुए की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि तेंदुए का पीछा करने और उसे मारने में कम से कम दो दर्जन ग्रामीण शामिल थे। उन्‍होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि बहराइच जिले के मटेरा थाना अंतर्गत नबीनगर गांव में शुक्रवार को भूखी प्यासी मादा तेंदुए की मौत हो गई थी । पिछले महीने वन विभाग ने तेंदुए पर हमला करने और उसे मारने के आरोप में 64 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। तब घटनास्थल पर मौजूद वन विभाग की बचाव टीम पर गांव वालों ने हमला भी किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static