पूर्व ब्लाक प्रमुख पप्पू सिंह परास का कोरोना से निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 12:58 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है वही जिले में कोरोना वायरस से मृतकों और संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसी क्रम में बलेसर विकासखंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख पप्पू सिंह की कोरोना से मौत हो गई है। बीते कुछ दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी इस पर उन्हे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। वहीं मौत की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का भी कोरोना से निधन हो गया था। पंडित सिंह ने राज्य मंत्री से लेकर के कैबिनेट मंत्री भी सपा सरकार में रह चुके थे।