Rain Alert: पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अगले 24 घंटों में होगी मूसलाधार बारिश, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 03:27 PM (IST)

Rain Alert In Up: उत्तर प्रदेश के कई जिले इस समय बाढ़ और बारिश की चपेट में हैं। बाढ़ की वजह से पूर्वांचल के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं। प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटा है। इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो रही है और अगले 24-36 घंटों तक बिना किसी खास बदलाव के जारी रहने की उम्मीद है। 

24 घंटे में होगी भारी बारिश 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट और पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दोनों के लिए अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के एक अधिकारी मुताबिक, मानसून की रेखा अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसक गई है और लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, शामली आदि से होकर गुज़र रही है। इसके अलावा, बिहार से सटे राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से पर बना एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भारी बारिश में योगदान दे रहा है। 

जलमग्न हुए इलाके 
गौरतलब है कि मौसम के कहर का असर ख़ास तौर पर कानपुर, लखनऊ और अयोध्या जैसे शहरों में दिखाई दिया, जहां सड़कें नालों में बदल गईं और एहतियात बरतना ज़रूरी हो गया। मूसलाधार बारिश ने गाज़ीपुर में रात भर जमकर कहर बरपाया, जिससे सड़कें नालों में बदल गईं। तस्वीरों में वाहन आधे डूबे हुए और निवासी छाती तक गहरे पानी में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static