बसपा के पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान का हार्ट अटैक से निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 08:46 PM (IST)
मऊ: जिले में घोसी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। इस घटना से उनके समर्थकों और क्षेत्रीय नेताओं में शोक की लहर दौड़ा दी है। उनके देहांत पर जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
इस दुखद घड़ी में कई नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। एक शोक संदेश में कहा गया कि “घोसी लोकसभा के पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ। प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।”
आप को बता दें कि पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान क्षेत्र के एक सम्मानित और लोकप्रिय नेता रहे हैं। बालकृष्ण चौहान 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के घोसी निर्वाचन क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। इस चुनाव के दौरान बालकृष्ण चौहान ने अपने विरुद्ध कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं होने की घोषणा की थी। फिलहाल उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक जीवन में जो रिक्तता उत्पन्न हुई है, उसे भर पाना कठिन माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों, कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संगठनों ने भी उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। आने वाले दिनों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किए जाने की संभावना है।

