कांग्रेस की पूर्व सांसद अनु टंडन सपा में हुई शामिल, अखिलेश ने किया स्वागत

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 03:11 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से कांग्रेस की सांसद रह चुकीं अनु टंडन ने सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसकी जानकारी खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी है।

PunjabKesari

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, “पूर्व सासंद अनु टंडन जी का समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत!”

गौरतलब है कि अनु टंडन ने एक ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि 'दुर्भाग्यवश प्रदेश नेतृत्व के साथ कोई तालमेल ना होने के कारण मुझे कई महीनों से काम में उनसे कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा।

टंडन ने कहा कि 2019 का चुनाव हारना मेरे लिए इतना कष्टदायक नहीं रहा, जितना पार्टी संघठन की ताबाही और उसे बिखरते हुए देखकर हुआ। प्रदेश का नेतृत्व सोशल मीडिया मैनेजमेंट और व्यक्तिगत ब्रांडिंग में इतना लीन है कि पार्टी व मतदाता के बिखर जाने का उनको कोई इल्म नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static