दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का निधन, CM योगी ने जताया शोक

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 01:49 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी ने लिखा है कि उनके निधन से जनता ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मदन लाल खुराना जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। खुराना जी दिल्ली के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते थे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री तथा राजस्थान के राज्यपाल के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी थीं। 

बता दें कि, मदन लाल खुराना का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। खुराना के परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। उनके एक बेटे का पिछले महीने निधन हो गया था। खुराना 1993 से1996 तक दिल्ली के सीएम रहे थे। उन्हें 2004 में राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static