BIG BREAKING: लखनऊ जेल में सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जानलेवा हमला, कैंची से वार... सिर पर लगे 10 टांके

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 09:26 PM (IST)

Lucknow News: लखनऊ की जिला जेल में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर एक अन्य बंदी ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेल में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक कैदी ने कैंची से प्रजापति के सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर पर 10 से अधिक टांके लगे हैं। घायल अवस्था में उन्हें जेल के अस्पताल में प्राथमिक इलाज देने के बाद लखनऊ के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेल प्रशासन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावर बंदी को अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना जेल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है, खासकर ऐसे हाई-प्रोफाइल कैदियों की सुरक्षा को लेकर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static