मेरठ विश्वविद्यालय कैम्पस में पुलिस के सामने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की बेरहमी से पिटाई, हमलावर बोले- हवा भी हमसे मुड़ कर चलती है…
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 03:52 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): यूं तो कॉलेज और यूनिवर्सिटी को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है जहां पढ़ने वाले छात्र अपने भविष्य को पढ़ लिखकर साकार करने में जुटे रहते हैं लेकिन इन सब बातों के बीच एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है मेरठ कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जहां छात्रों में वर्चस्व को लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की पिटाई चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर की गई। खास बात ये रही की पूर्व छात्र संघ की पिटाई खाकी वर्दीधारी के सामने हुई जोकि इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखी जा सकती है।
दरअसल, मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम मलिक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम मलिक की पिटाई सिद्धार्थ कसाना नाम के युवक और उसके साथियों के द्वारा की गई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास के बाहर गाली गलौज करते हुए आरोपी युवक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक के जमकर पिटाई कर रहे हैं।
हवा भी हमसे मुड़ कर चलती है… पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की पिटाई करते बोले दबंग
इतना ही नहीं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की पिटाई के दौरान ये युवक उसे धमकाते हुए कह रहे हैं की हवा भी हमसे मुड़ कर चलती है। खास बात ये रही कि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की पिटाई खाकी वर्दीधारी के सामने हो रही है जो कि इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है और खाकी वर्दीधारी इस दौरान बेबस नज़र आ रहा हैं।
वहीं इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस के द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।