करंट की चपेट में आने चार घुमंतू गाय की मौत, नाराज ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा
punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 12:45 PM (IST)

संभल: बारिश के दौरान बिजली खंभे में करंट उतर गया, जिसकी चपेट में आने से चार घुमंतू गाय की दर्दनाक मौत हो गई। काफी देर के बाद बिजली की सप्लाई को बंद कराया। वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझ बुझाकर शांत कराया। प्रशासन के आश्वासन के बाद लोग ने धरना समाप्त कर दिया।
बता दें कि मामला हयातनगर थाना क्षेत्र के लधनपुर गांव का है। यहां पर बिजली लाइन पुरानी होने के कारण जर्जर हालत में पहुंच गई है। आए दिन स्पार्किंग के साथ उनके तार टूटते रहते हैं। जिससे बिजली खंभों में करंट उतरता रहता है। जिसे हादसा होता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुराने तार को बदला जाए जिससे दुबारा किसी प्रकार की अनहोनी न हो।