ATM बदलकर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश, हिस्ट्रीशीटर सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 12:39 AM (IST)

बदायूं की वजीरगंज थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है..पुलिस ने एसओजी की मदद से एटीएम से फ्रॉड करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है... पुलिस ने एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले इस गैंगे के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है..... अभियुक्तों के पास से 16 एटीएम कार्ड, दो पेटीएम स्वाइप मशीन और 430 ग्राम अफीम भी बरामद हुई है...

दरअसल, वजीरगंज थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से विकास कुमार सिंह नाम के शख्स का एटीएम बदलकर लगभग 45 हजार रुपये उसके खाते से गायब कर दिए गए थे...जिसके बाद पीड़ित ने इसकी पुलिस को दी थी..जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के नाम पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी...जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, दो युवक विकास का डेबिट कार्ड बदलकर उसका पासवर्ड देख लेते हैं और उसके बाद हौंडा सिटी कार से फरार हो जाते हैं पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है.. इस प्रकार की अन्य घटनाएं भी क्षेत्रों में हो चुकी थी जिसके खुलासे के लिये एसओजी की टीम को लगाया गया जिसके बाद एसओजी की टीम ने गैंग लीडर अब्दुल वाहिद जोकि भजनपुरा नई दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर है.. और उसके गैंग के एक अन्य सदस्य छोटे को गिरफ्तार किया.. इनके दो साथी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है...

पुलिस ने इनके साथ सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह गाड़ी से विभिन्न जनपदों में घूमकर एटीएम केंद्रों पर जाकर लोगों के बीच खड़े हो जाते हैं तथा ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं जिनको ठीक प्रकार से एटीएम प्रयोग करना नहीं आता इसके बाद वह उन्हें भ्रमित करके एटीएम का पासवर्ड देख लेते हैं तथा एटीएम कार्ड बदलकर संबंधित बैंक का ही दूसरा एटीएम कार्ड थमा देते हैं इसके बाद स्वाइप मशीन की सहायता से कार्ड को स्वैप का फर्जी खाते में पैसे को ट्रांसफर कर देते हैं बाद में उस पैसे को आपस में बराबर बराबर बांट लिया जाता है पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि इनके द्वारा बरेली शाहजहांपुर अमरोहा हरदोई मुरादाबाद तथा दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाएं की गई हैं हिस्ट्रीशीटर अब्दुल वाहिद ने बताया कि उसकी मुलाकात गैंग के अन्य सदस्यों से दिल्ली के रोहिणी जेल में हुई थी...
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static