शादी की खुशियां मातम में बदलीं: पहले रोटी लेने की बात पर भिड़े युवक, एक रोटी के पीछे छिन गई 2 जिंदगियां

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 10:41 AM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। जामो थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में शनिवार को शादी के समारोह के दौरान एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 2 युवकों की जान चली गई।

पहले रोटी लेने की बात पर भिड़े युवक, लाठी-डंडों में झगड़ा... एक की मौके पर मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बलभद्रपुर निवासी रामजियावन वर्मा की बेटी की शादी थी, जिसमें बारात शांति पूर्ण तरीके से आई थी। जैसे ही खाने का समय आया और तंदूरी रोटी परोसने लगी, तभी 18 वर्षीय रवि कुमार उर्फ कल्लू और 17 वर्षीय आशीष कुमार के बीच रोटी लेने को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली विवाद बढ़ते-बढ़ते लाठी-डंडों के झगड़े में बदल गया। इस हिंसक संघर्ष में आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि गंभीर रूप से घायल होकर रास्ते में ही दम तोड़ गया।

शादी की खुशी में छाया मातम, दूसरे युवक ने रास्ते में तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया, और शादी की खुशी मातम में बदल गई। पुलिस टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी देते हुए गौरीगंज सर्किल के सीओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static