नोएडा में एक कंपनी के मोबाइल फोन बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 01:47 PM (IST)

नोएडा : यूपी के नोएडा के सेक्टर-39 थाने में एक व्यक्ति ने एक कंपनी के 10 हजार मोबाइल फोन खरीदने के लिए हुए सौदे में दो लोगों पर उससे करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-39 थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को गौरव वेद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मोबाइल फोन की खरीद-फरोख्त का देश-विदेश में काम करता है।
उसकी ‘मैसर्स सिया किया ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' के निदेशक अभिषेक जैन और सोधर्म जैन से एक कंपनी के 10 हजार मोबाइल खरीदने का सौदा हुआ था। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों से उसका सौदा तय हुआ कि वे मोबाइल के एवज में सात करोड़ 30 लाख रुपए अग्रिम भुगतान करेंगे। पीड़ित के अनुसार उसने 28 फरवरी 2025 को आरोपियों को अग्रिम भुगतान कर दिया।
पीड़ित के अनुसार, पैसे देने के बाद उसका सामान एक से दो दिन में आ जाना चाहिए था, लेकिन आरोपियों ने कहा कि मोबाइल फोन की संख्या अधिक है इसलिए थोड़ा समय लगेगा। लेकिन, बाद में भी उन्होंने माल नहीं भेजा और आरोपी बहाना बनाने लगे। पीड़ित का आरोप है कि ये लोग सीधे-सादे लोगों को अपने जाल में फंसाकर मोबाइल फोन बेचने के नाम पर ठगी करते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।