प्रेमजाल में फंसी युवती से रेप, ब्लैकमेलिंग और जबरन गर्भपात का आरोप, प्राइवेट अस्पताल कर्मचारी पर FIR
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 03:45 PM (IST)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत शिवानंद सिंह नामक कर्मचारी पर रेप, ब्लैकमेलिंग और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने शादी का झांसा देकर पहले भरोसा जीता, फिर 18 अप्रैल 2024 को अपने फ्लैट पर नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया। इस दौरान आरोपी ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
कुछ समय बाद जब युवती गर्भवती हुई तो आरोपी ने बिना सहमति जबरन गर्भपात करा दिया। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी का दबाव डाला, तब उसे पता चला कि आरोपी की पहले से एक लैब टेक्नीशियन से सगाई हो चुकी थी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी ने अपनी मंगेतर और एक कार्डियोलॉजिस्ट के साथ मिलकर उसे धमकाना शुरू कर दिया। मंगेतर ने उसे जेल भिजवाने और बदनाम करने, जबकि डॉक्टर ने चुप रहने का दबाव बनाया।
मड़ियांव थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच जारी है, और पुलिस जल्द ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सबूतों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।