Facebook पर दोस्ती, होटल में दरिंदगी : नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर युवती से रेप, अश्लील वीडियो और फोटो बनाए, ब्लैकमेल कर वसूले 7.75 लाख रुपए

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 06:28 PM (IST)

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फेसबुक फ्रेंड ने छात्रा को होटल में बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। फिर उसके साथ रेप जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने छात्रा की अश्लील वीडियो और फोटो बना लीं। 

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
सासनी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा की दोस्ती अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव नगला तुरी बागुली के रहने वाले एक युवक मयंक से फेसबुक पर हो गई। दोनों की बातचीत इतनी बढ़ गई कि युवक ने उसे मिलने के लिए एक होटल में बुला लिया। जहां आरोपी ने छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर उसके साथ  दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो-फोटो भी ले ली।

छात्रा से वसूले 7.75 लाख रुपए
आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ बार-बार होटल में रेप किया। आरोपी ने किसी से शिकायत करने पर छात्रा को उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी देता था। आरोपी यहीं नहीं रूका, उसने हर बार 50 हजार रुपए की मांग की। छात्रा ने बदनामी के डर से धीरे-धीरे घर से कुल 7.75 लाख रुपए आरोपी को दे दिए।

आरोपी ने दोस्त से भी करवाया दुष्कर्म  
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की छोटी बहन ने उसके मोबाइल में मैसेज पढ़े। छात्रा ने रोते हुए अपनी आपबीती बताई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई। के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि मुख्य आरोपी ने अपने एक इगलास निवासी दोस्त से भी छात्रा के साथ दुष्कर्म करवाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static