6 जनवरी से फरूर्खाबाद होकर चलेंगी हर रोज 4 स्पेशल ट्रेन, देखें डिटेल्स

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 02:34 PM (IST)

फरूर्खाबाद: रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के फरूर्खाबाद जंक्शन स्टेशन होकर आगामी 6 जनवरी 2021 से चार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी। रेलवे ने बताया कि लॉकडाउन के बाद सामान्य रूप से बन्द ट्रेनों का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर स्पेशल ट्रेनों पूजा, त्योहार आदि के रूप में शुरू की गईं। इसी क्रम में कानपुर-फरूर्खाबाद तथा कासगंज रेलखण्डों में नौ माह से बन्द सामान्य ट्रेनों के यातायात में पहली बार कानपुर-फरूर्खाबाद-कासगंज के मध्य मण्डल की चार ट्रेनों का संचालन 06 जनवरी से शुरू होगा।       

सूत्रों के अनुसार कासगंज से कानपुर अनवरगंज के लिये प्रतिदिन वाली स्पेशल एक्सप्रेस 05040 फरूर्खाबाद जंक्शन स्टेशन पर प्रात: 10:55 बजे आएगी और 11 बजे यहां से कानपुर अनवरगंज के लिये रवाना हो जायेगी। इसी क्रम में 05039 कानपुर अनवरगंज से 15:10 बजे रवाना होकर फरूर्खाबाद जंश्क्न स्टेशन पर 18:45 बजे आयेगी और 18:50 बजे यहां से रवाना हो जायेगी। जो कासगंज रात्रि में 21:05 बजे पहुॅचेगी। कासगंज से 05038 स्पेशल प्रतिदिन वाली एक्सप्रेस ट्रेन 13:05 बजे रवाना होकर फरूर्खाबाद 15:15 बजे आएगी और 15:20 बजे यहां से रवाना होकर कानपुर अनवरगंज 18:30 बजे पहुॅचेगी।

इसी क्रम में कानपुर अनवरगंज से 05037 स्पेशल प्रतिदिन वाली एक्सप्रेस 11:10 बजे रवाना होकर कासगंज 16:30 बजे पहुंचेगी। यह सभी ट्रेनें अग्रिम 31 जनवरी 2021 तक चलाये के लिये निर्देशों के साथ ही आवागमन करने वाले सभी रेलयात्रियों को टिकट का रिजर्वेशन कराना होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन से काठगोदाम के मध्य आगामी 06 जनवरी से 05043 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 31 जनवरी तथा 05044 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 07 जनवरी से 01 फरवरी तक चलेगी। इसके अलावा प्रतिदिन वाली गोरखपुर जंक्शन से मैलानी के मध्य 05009/05010 आगामी 06 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static