रुद्राक्ष से रेड कारपेट तक… ‘महाकुंभ गर्ल’ मोनालिसा अब फिल्मों की स्टार, अब सहारनपुर में दिखी चमकती सितारा बनकर
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 03:24 PM (IST)

Saharanpur News, (रामकुमार): साल 2025 के महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली एक साधारण सी युवती मोनालिसा भोंसले आज सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी है, अब उन्हें लोग प्यार से "महाकुंभ वायरल गर्ल" के नाम से जानते हैं। नीली आंखों वाली इस साधारण दिखने वाली लड़की की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर इस कदर वायरल हुए कि उनकी किस्मत ही बदल गई।
मोनालिसा को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी
हाल ही में मोनालिसा सहारनपुर में आयोजित एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट शो में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं। यहां उनका मेकअप प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट पूनम बाली ने किया। मोनालिसा को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसने साबित कर दिया कि वह अब सिर्फ सोशल मीडिया स्टार नहीं, बल्कि लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकी हैं।
मोनालिसा की पंजाब केसरी से खास बातचीत
मोनालिसा ने पंजाब केसरी से खास बातचीत में बताया कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि रुद्राक्ष बेचने वाली एक लड़की एक दिन फिल्मी दुनिया में कदम रखेगी। उन्होंने बताया, "मेरी इस यात्रा का पूरा श्रेय मां गंगा, महाकाल और मां नर्मदा को जाता है, साथ ही उन सभी सोशल मीडिया यूज़र्स का धन्यवाद जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया।"
फिल्मों में जल्द आएंगी नजर
मोनालिसा ने यह भी बताया कि वह अब तक तीन फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। हैदराबाद, केरल, और द डायरी ऑफ मणिपुर। इसके अलावा दो और फिल्मों पर काम जल्द शुरू होने वाला है। तीन महीने पहले उनका एक सादगी भरा म्यूज़िक वीडियो भी रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने खूब
पिता की भावुक प्रतिक्रिया
मोनालिसा के पिता जयसिंह भोंसले ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचेगी। पहले भी जब मौका मिला था, तब हमने मना कर दिया था, लेकिन इस बार मोनालिसा ने कहा कि वह कुछ बनकर समाज के बच्चों के लिए स्कूल खोलना चाहती है।”
मेकअप सेमिनार में बनी आकर्षण का केंद्र
सहारनपुर के मुस्कान लग्जरी सैलून द्वारा आयोजित इस मेकअप सेमिनार में देशभर से मेकअप आर्टिस्ट्स शामिल हुए। सैलून की ऑनर मुस्कान बाली ने बताया, “हमने इस खास इवेंट में मोनालिसा को आमंत्रित किया, जिससे लड़कियों को प्रेरणा मिले कि कोई भी साधारण से असाधारण बन सकता है।”