Modi-Yogi को हराने के लिए विदेश से फंडिंग, डिप्टी सीएम ने कहा- योगी सरकार में माफिया मांग रहे जान की भीख

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 11:45 AM (IST)

यूपी चुनाव: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महज 14 दिन और रह गए हैं। जिसको लेकर प्रदेश में तैयारियां तो चल रही है साथ ही वोट बैंक के लिए जमकर सियासत भी किया जा रहा है। पक्ष विपक्ष के सभी नेता एक दूसरे पर तीखी तीर भी चला रहे हैं। इसी क्रम में डिप्टी मुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक ने कहा है कि योगी सरकार में माफिया अब जान की भीख मांग रहे हैं। लूट-भ्रष्टाचार खत्म हो चुका है। मोदी और योगी को हराने के लिए विदेश से फंडिंग की जा रही है।

पाठक ने यह भी कहा कि अगर राहुल की शादी नहीं हुई तो उनकी प्रियंका गांधी के बच्चे ही कांंग्रेस पार्टी को चलाएंगे। डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि मोदी और योगी को हराने के लिए विदेश से फंडिंग की जा रही है। उन्होंने कहा- चुनाव दो धुरियों पर हैं। भाजपा गठबंधन और इंडी गठबंधन। भाजपा में आम कार्यकर्ता भी बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, जबकि अन्य दलों में यह परिवार के लोगों तक सीमित है।

RSS का पूरा साथ
इतना ही नहीं हरियाणा चुनाव की भांति अब यूपी के उपचुनाव में भी आरएसएस भाजपा के अपनी पूरा सहयोग दे रही है। बता दें कि चित्रकूट में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- देश राष्ट्रवाद की भावना से ताकतवर होगा। परिवार ही किसी व्यक्ति का पहला संस्कार स्थल होता है। संघ के संस्कारों को कार्यकर्ता राष्ट्रहित में लगाएं।

अब यूपी में 20 नवंबर को होगा चुनाव
यूपी में होने वाले 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर की तिथि तय की गई थी, लेकिन भाजपा के सिफारिश और गंगा स्नान जैसे पर्व आने की वजह से अब महाराष्ट्र, पंजाब और यूपी में चुनाव की तिथि को अब 20 नवंबर कर दिया गया है। वहीं, चुनाव के परिणाम की तिथि को अभी तक नहीं बदला गया है। परिणाम 23 नवंबर को ही आने हैं। 

यह भी पढ़ें:- Murder of 4 people: परिवार के 4 लोगों की हत्या, पति ने 2 बेटे और 1 बेटी समेत पत्नी को मारी गोली...आरोपी की मिली लाश

यह भी पढ़ें:-  Chocolate ने ली मासूम की जान, चॉकलेट खाने के बाद 5 साल के बच्चे ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static