''मैं भी मारूंगा योगी को...'' CM Yogi को फिर मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 08:42 AM (IST)

Threat to kill CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल, गोरखपुर पुलिस के एक्स हैंडल पर सीएम को धमकी देने का एक स्क्रीनशॉट किसी ने भेजा है। इस बार धमकी देने वाला गोरखपुर का रहने वाला बताया जाता है। स्क्रीनशॉट मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

कुछ दिन पहले मुंबई में मिली धमकी
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले मुंबई यातायात पुलिस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भरा एक संदेश मिला था। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर थी और कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी महिला की पहचान 24 साल की फातिमा खान के रूप में हुई है। सूचना प्रौद्योगिकी में बीएससी कर रही है। वह अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती थी। उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं। पुलिस ने बताया कि महिला अच्छी तरह से शिक्षित है, लेकिन मानसिक रूप से अस्थिर है। महिला को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। अब यूपी एटीएस की टीम मुंबई जाकर महिला से पूछताछ कर सकती है और इस मामले में पूरी जांच पड़ताल करेगी। इसी बीच अब एक बार फिर से सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिल गई है। जिसके बाद पुलिस और भी अलर्ट हो गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर पुलिस के एक्स हैंडल पर सीएम को धमकी देने का एक स्क्रीनशॉट किसी ने भेजा है। पहले पकड़ी गई आरोपी फातिमा के ही ट्वीट को रीट्वीट करते हुए गोरखपुर के रियाजुल हक अंसारी नामक शख्स ने सैफ अंसारी नामक अपने अकाउंट से ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि 'मैं भी मारूंगा योगी को'। इस रीट्वीट का संज्ञान लेते हुए वायस आफ हिंदूज नामक संस्था ने पुलिस में शिकायत की है। इस संस्था ने सैफ को आतंकवादी बताते हुए उसे गोरखपुर निवासी बताया है। इस ट्वीट के बाद से गोरखपुर पुलिस अलर्ट हो गई और रियाजुल हक अंसारी के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है। अकाउंट होल्डर को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static