नौकरी और वृद्धा पेंशन का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 03:13 PM (IST)

Noida News: नोएडा में साइबर अपराध पुलिस ने व्हाट्सएप पर घर बैठे काम करने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी तरुण कौशिक और सिद्धार्थ शर्मा तथा गाजियाबाद निवासी मनीष और अरूण के रूप में हुई है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हुए 3 कैदी,  अब तीन सब इंस्पेक्टर सहित 4 हेड कांस्टबेल निलंबित

यह भी पढ़ेंः लहसुन विक्रेता को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला; फरार आरोपियों की तलाश जारी, पुलिसकर्मियों की टीम गठित

पीड़ित शोभित गुप्ता ने 11 मई 2023 को साइबर अपराध पुलिस थाने में शिकायत देते हुए बताया था कि आरोपियों ने व्हाट्सएप पर अंशकालिक नौकरी की पेशकश कर यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर छोटे-छोटे वीडियो को लाइक करने का काम दिया था। जिसके बदले में उनके बैंक खाते में छोटी-छोटी धनराशि भेजी गई थी। उसने बताया कि इस तरह लालच देकर आरोपियों ने उसे अपने जाल में फंसाया और एक टेलीग्राम चैनल समूह में जोड़ कर मोटी रकम निवेश करने का झांसा दिया। उन्होंने करीब आठ लाख रुपये निवेश कर दिए लेकिन कोई लाभ नहीं मिला और इसके बाद ठगी का अहसास हुआ।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः सिपाहियों ने महिला दारोगा के साथ की अभद्रता, दोनों पुलिसकर्मी गिरफ्तार; किया निलंबित

साइबर थाना पुलिस ने 4 आरोपी किए गिरफ्तार
साइबर थाना पुलिस के दल ने मामले की छानबीन करते हुए बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रीता यादव ने बताया कि एक आरोपी राजीव बंसल अभी फरार है। पुलिस उसे तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी वृद्ध महिलाओं को पेंशन दिलाने का झांसा देकर उनसे भी ठगी करते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static