गंगा दशहरा आज; प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और हरिद्वार के घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 08:43 AM (IST)

Ganga Dussehra 2024: ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाए जाने का विधान है। आज यानी 16 जून को गंगा दशहरा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और हरिद्वार के गंगा घाटों पर भी भारी भीड़ है। श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा के दशाश्वमेध घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से ही यहां पर श्रद्धालुओं ने आना शुरू कर दिया था। मोक्षदायिनी के घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

मान्यता है कि इस दिन धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थी
हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थीं। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था और अपने पूर्वजों की आत्मा के उद्धार के लिए भागीरथ गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे। गंगा दशहरा के दिन स्नान-दान करने का विशेष महत्व होता है। गंगा दशहरा पर हर साल गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं।  ऐसा कहते हैं कि इस दिन गंगा में स्नान करने से सभी तरह के पाप मिट जाते हैं। इस बार गंगा दशहरा 16 जून, रविवार को यानी आज मनाया जाएगा।

3 शुभ योग में गंगा दशहरा
इस साल गंगा दशहरा वाले दिन 3 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। उस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह में 5:23 बजे से 11:13 बजे तक रहेगा।  उसके साथ ही अमृत सिद्धि योग 5:23 ए.एम से 11:13 ए.एम तक है।  इन दोनों के अलावा पूरे दिन रवि योग बना रहेगा।  ये तीनों ही योग शुभ फलदायी होते हैं।

यह है शुभ मुहूर्त
इस बार गंगा दशहरा 16 जून, रविवार यानी आज मनाया जाएगा। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 16 जून को रात 02 बजकर 32 मिनट से शुरू होगी और दशमी तिथि का समापन 17 जून को सुबह 04 बजकर 34 मिनट पर होगा। साथ ही इस दिन पूजन का समय सुबह 7 बजकर 08 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 37 मिनट तक रहेगा।

पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने का विधान है। इसके लिए श्रद्धालुओं सुबह से ही गंगा घाटों पर जुटे हुए है। जिसे देखते हुए यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने रविवार को नदियों के घाटों और सरोवरों के किनारे स्नानार्थियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और जिले के कप्तानों को शनिवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है जिसमें ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रबंधन करने को कहा गया है। डीजीपी ने कहा कि जिन स्थानों पर स्नानार्थियों की अधिक भीड़ होने की संभावना हो, वहां पर पहले ही पुलिस अधिकारी भ्रमण कर लें और उसके मद्देनजर सुरक्षा समेत अन्य इंतजाम भी कर लें। उन्होंने नदियों के घाटों पर प्रकाश की पर्याप्त कराने, सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग कराने और गोताखोर व जल पुलिस की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए हैं। स्नान वाले घाटों और सरोवरों पर पहले ही चेकिंग करा लें और सादे वर्दी में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों को तैनात कर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static