गैंगरेप पीड़िता ने किया सुसाइड, घरवालों का आरोप पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 09:09 PM (IST)

प्रयागराजः    जिले में बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। कौंधियारा इलाके में रविवार सुबह 17 वर्षीय लड़की ने घर में फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। कक्षा 11 में पढ़ने वाली लड़की के घरवालों का आरोप है कि पिछले महीने उसका अपहरण करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। लड़की को बरेली से पुलिस और घरवाले ले आए थे। लड़की के परिवार का आरोप है कि चार युवकों ने अपहरण और दुष्कर्म किया था लेकिन पुलिस ने नामजद एफआईआर नहीं लिखी और ना आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई की।

PunjabKesari

परिवार का आरोप- पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने के लिए दी थी धमकी
यह भी आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित लड़की से कहा था कि अगर उसने मजिस्ट्रेट के सामने आरोपितों के खिलाफ बयान दिया तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। अपहरण और दुष्कर्म करने वाले युवक अब लड़की को धमकियां भी दे रहे थे। इसी वजह से परेशान होकर पीड़ित लड़की ने रविवार सुबह अपनी जान दे दी। उधर, कौंधियारा थाना प्रभारी संजय द्विवेदी का कहना है कि लड़की ने अपने बयान में कहा था कि वह परिवार के डांट फटकार से परेशान होकर घर से भागी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static