मिर्जापुर में 20 लाख का गांजा बरामद: उड़ीसा से लाकर छोटे पैकेट बनाते थे 4 अंतर्राज्यीय तस्कर, कार और बाइक भी जब्त
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 08:44 PM (IST)

Mirzapur News, (बृजलाल मौर्या): उत्तर प्रदेश का मिर्ज़ापुर जिला अवैध मादक द्रव्य पदार्थो के बिक्री और इसमें संलिप्त तस्करों के लिए सबसे मुफीद हो चुका है। सोमवार को पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिर्जापुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 74.500 किलो गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पड़री थाना, सर्विलांस और एसओजी को संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता। गांजे के परिवहन में प्रयोग की जाने वाली स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है।
पड़री थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर भवरख ग्राम में हाईवे से सटे मकान में गांजा तस्करों के सूचना पर थाना पुलिस, सर्विलांस और एसओजी ने कार्रवाई करते हुए चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 74.500 किग्रा गांजा बरामद किया। पत्रकार वार्ता कर सीओ सदर ने खुलासा करते हुए बताया कि तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर सप्लाई करते थे। गांजा के परिवहन में प्रयोग की जाने वाली स्विफ्ट कार भी बरामद हुई है। बरामद गांजे की कीमत 20 लाख रुपए और कार की 10 लाख है। पकड़े गए तस्करों पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है।
पकड़े गये तस्करों द्वारा पूछताछ में अपना नाम दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र राम प्रसाद पाण्डेय निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर, ओम प्रकाश मौर्या उर्फ गुद्धा मौर्या पुत्र घनश्याम मौर्या निवासी ग्राम कांगापुर थाना हड़िया जनपद प्रयागराज, राजेश कुमार मौर्या पुत्र राजाराम मौर्या निवासी रानीबारी घाना लालगंज जनपद मिर्ज़ापुर व संदीप तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी (मकान मालिक) निवासी कोटवा थाना पड़री जनपद मिर्जापुर बताया गया है।