छांगुर बाबा के इलाके से रहस्यमयी ढंग से लापता हुईं 4 छात्राएं, गांव में हड़कंप; तलाश में जुटीं पुलिस की 5 टीमें
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 08:31 AM (IST)

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से 4 नाबालिग छात्राओं के रहस्यमयी ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। ये सभी छात्राएं एक ही गांव की रहने वाली हैं और आपस में अच्छी दोस्त हैं। लापता होने की ये घटना 24 जुलाई गुरुवार की है, जब चारों सुबह स्कूल के लिए घर से निकलीं थीं, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने खुद से तलाश शुरू की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो 25 जुलाई शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दी गई। इन छात्राओं की उम्र 16 से 17 साल के बीच है। जानकारी के अनुसार, 3 छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में थीं जबकि चौथी सामान्य कपड़ों में थी।बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बलरामपुर के एसपी विकास कुमार ने बताया कि लापता छात्राओं की तलाश के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने ये भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम सुराग मिले हैं और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही छात्राओं को खोज लिया जाएगा।
क्या छांगुर बाबा से जुड़ा है मामला?
बलरामपुर वही जिला है, जहां से कुछ दिन पहले फर्जी बाबा जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी एटीएस और पुलिस ने गिरफ्तार किया था। छांगुर बाबा पर आरोप है कि वो गरीब और मजबूर लोगों को लालच देकर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डालता था। जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि ये गिरोह विदेशी फंडिंग से चलता था और लड़कियों का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन करवाता था। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, अलग-अलग जातियों की लड़कियों के धर्म परिवर्तन पर गिरोह को मोटी रकम मिलती थी।
- ब्राह्मण, राजपूत और सिख लड़कियों पर: 15-16 लाख रुपए
- ओबीसी लड़कियों पर: 10-12 लाख रुपए
- अन्य जातियों पर: 8-10 लाख रुपए
कैसे पकड़ा गया छांगुर बाबा?
यूपी एटीएस को छांगुर बाबा की जानकारी तब मिली जब नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में हिंदू संगठनों की मदद से कुछ लोगों ने धर्म में 'घर वापसी' की। इसके बाद बलरामपुर के उतरौला क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने छांगुर बाबा के साथ उसकी साथी नीतू उर्फ नसरीन और कई अन्य को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एटीएस और स्थानीय पुलिस लापता छात्राओं के मामले की कड़ी छानबीन कर रही है कि कहीं इस घटना का कोई संबंध छांगुर बाबा के गिरोह से तो नहीं।
जांच जारी, ग्रामीणों में दहशत
चार छात्राओं के एक साथ लापता होने से गांव में दहशत का माहौल है। परिजन बहुत परेशान हैं और लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।