बयान से मुकरने के लिए गायत्री ने दिया करोड़ों रुपए का ऑफर: नूतन ठाकुर

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2017 - 07:16 PM (IST)

लखनऊ: जानी मानी सामाजिक कार्यकर्त्ता नूतन ठाकुर ने आरोप लगाया है कि पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति ने उनके पति और आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को बयान से मुकर जाने के लिए करोडों रूपए देने की पेशकश की है।

डॉ. ठाकुर ने दावा किया कि उन्हें और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की ओर से करोड़ों रुपए का ऑफर दिया जा रहा है। बदले में उन्हें गायत्री प्रजापति के खिलाफ लिखवाए गए मुकदमे में अपने बयान से मुकर जाने को कहा जा रहा है।

सामाजिक कार्यकर्त्ता ने बताया कि उन्हें यह पेशकश उनके एक नजदीकी आदमी के जरिए भेजी गई जिसे उन्होंने तत्काल खारिज कर दिया। हालांकि वे इस ऑफर के मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगी क्योंकि ऑफर उनके एक नजदीकी आदमी के माध्यम से दिया गया था, जिन्हें वे इस मामले में नहीं लाना चाहती हैं।

गौरतलब है कि डॉ. ठाकुर ने उन्हें और उनके पति अमिताभ को प्रजापति द्वारा फर्जी रेप केस सहित अन्य फर्जी मुकदमों में फंसाने का प्रयास करने के सम्बन्ध में जून 2015 में थाना गोमतीनगर में मुकदमा लिखवाया था जो अभी विवेचनाधीन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static