7 महीने की बेटी को सेक्स के लिए बेचा, न्यूड फोटो का भी दिया ऑफर; थोड़े से पैसों के लिए बिक गई मां की ममता, हैवानियत की सारी हदें की पार

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 07:05 PM (IST)

Viral News : अमेरिका के इंडियाना राज्य से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। 7 बच्चों की मां 32 वर्षीय एक महिला पर आरोप है कि उसने कुछ पैसों के लालच में अपनी 7 महीने की मासूम बच्ची को यौन शोषण के इरादे से एक अजनबी को सौंपने की पेशकश की। 

सोशल मीडिया बना ‘सौदेबाज़ी’ का प्लेटफॉर्म
इस शर्मनाक सौदेबाज़ी का ज़रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snapchat बना। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने एक अनजान व्यक्ति को Snapchat पर मैसेज भेजा। उसने उस व्यक्ति से कहा कि वह उसकी बेटी के साथ जो मर्जी कर सकता है, बदले में उसे 400 डॉलर देने होंगे। इतना ही नहीं महिला ने इसके लिए शख्स से आधी रकम  एडवांस में देने को कहा। महिला यहीं नहीं रूकी, उसी बातचीत में उसने उस शख्स से यह भी पूछा कि क्या वह उसकी नग्न तस्वीरों (न्यूड फोटो) में रुचि रखता है? 

Snapchat की सुरक्षा प्रणाली ने बचाया 
इस घिनौने संदेश को Snapchat की डिजिटल सुरक्षा प्रणाली ने पकड़ लिया और तुरंत इस संदिग्ध बातचीत की सूचना एफबीआई को दी। इसके बाद जांच एजेंसियों ने इस बातचीत को गंभीरता से लेते हुए करीब 10 दिनों की निगरानी के बाद 8 जुलाई 2025 को महिला के घर पर छापा मार कर उसे हिरासत में ले लिया। 

7,000 से ज़्यादा मैसेज और बच्चों के नाम पर न्यूड फोटो
जांच एजेंसियों को महिला के Snapchat अकाउंट से करीब 7,000 से भी ज़्यादा मैसेज मिले। इनमें से लगभग 81 संदेशों में महिला ने अपनी न्यूड तस्वीरें बेचने की बात कही थी। महिला हर बार यही बहाना बनाती थी कि वह यह सब अपने बच्चों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए कर रही है जैसे कि डायपर, खाना आदि।

अदालत ने क्या दी सज़ा
इस महिला पर नाबालिग की यौन तस्करी का आरोप लगा है। जिसकी सज़ा 10 से 30 साल तक की जेल हो सकती है। शुरुआत में अदालत ने महिला की जमानत राशि $200,000 तय की थी, जिसे बाद में घटाकर $100,000 कर दिया गया। इसके साथ ही अदालत ने यह भी आदेश दिया कि महिला को अपने दो बच्चों से दूर रहना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static