अयोध्या में माहौल सामान्य, मंदिरों में हो रही पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 10:50 AM (IST)

अयोध्याः अयोध्या में भय एवं आशंकाओं का माहौल खत्म होता नजर आ रहा है और मंदिरों में सामान्य पूजा-अर्चना हो रही है। सरयू के घाटों पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं और शहर के हालात सामान्य दिख रहे हैं।

राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के तुरंत बाद जो अनिश्चितता और आशंका छाई हुई थी, वह धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ती नजर आई। सरयू नदी के किनारे नया घाट पर जहां 9 नवंबर को एक भी श्रद्धालु स्नान करता नहीं दिखा, वहीं रविवार 10 नवंबर को कुछ श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते नजर आए। सोमवार सुबह श्रद्धालुओं का जत्था सरयू में डुबकी लगाता दिखा। सोमवार को बाहर से भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। हनुमानगढ़ी मंदिर में आम दिनों की तरह पूजा-अर्चना की गई। कनक भवन में भी श्रद्धालुओं ने पूजन किया। हनुमानगढ़ी के पास छोटी-छोटी दुकानें खुली रहीं और लोग पूजन सामग्री, प्रसाद और अन्य सामान खरीदते मिले। सुरक्षा व्यवस्था हर जगह चाक-चौबंद थी।

हनुमानगढ़ी की ओर बढ़ने वाले रास्तों पर जगह-जगह बैरियर लगाए गए थे। वाहनों का प्रवेश बंद था। अयोध्या के चौक बाजार में दुकानें आम दिनों की तरह ही खुलीं और सड़क पर चहल-पहल नजर आई। स्थानीय लोगों से बात करने पर यही प्रतिक्रिया मिली कि सब कुछ सामान्य है। अयोध्या में हिंदू और मुसलमान के बीच कहीं किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज की ओर से नया घाट पर शनिवार को बसों का भारी-भरकम इंतजाम किया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static