गाजियाबाद इमारत हादसा: मजदूर बोले- पिलर में दरार आने के बाद भी बिल्डर ने जबरन कराया काम

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 10:05 AM (IST)

गाजियाबादः गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के आकाश नगर में रविवार को निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक दो शव निकाले गए हैं, जिसमें एक शव 8 वर्षीय मासूम का है। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।

वहीं बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों ने कहा कि सुबह इमारत के कॉलम में एक दरार दिखाई दी थी, जिस पर बिल्डर ने सीमेंट से दरारें भरने के लिए कहा और उन्हें काम जारी रखने के लिए मजबूर किया। हम ऊपरी मंजिल पर काम कर रहे थे, तब कॉलम जमीन के तल पर गिर गया।

एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि पिलर में दरार आने की बात उन्होंने बिल्डर को बताई थी। बिल्डर ने कहा, कुछ नहीं होगा यहीं रहो, लेकिन कुछ ही घंटों में इमारत जमींदोज हो गई। मकान के गिरने से वहां हड़कंप मच गया।

इस हादसे के बाद मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 4 टीमों का गठन कर अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static